बक्सर खबर: आठ जून को सिमरी थाना क्षेत्र के दुधीपट्टी से हुए शशांक राय के अपहरण का खुलासा हो चुका है। जिसमें ममेरा भाई करूणानिधी राय ने पचास लाख की फिरौती के लिए अपहरण की साजिश रची थी। परन्तु पुलिस में शिकायत के बाद बढ़ते दबाव के कारण शशांक की हत्या कर गाजीपुर गंगा नदी में फेंक दिया गया। इसका खुलासा तब हुआ जब घटना में फोन लोकेशन के सीडीआर से आरोपी बनी सरोजा देवी पकड़ी गई। उसके बाद परत-दर परत पूरा मामला खुलता चला गया ।
जिसके बाद पुलिस की एक टीम करूणानिधी राय को रांची से गिरफ्तार कर बक्सर लाई। जिसके बाद दोनों आरोपियों को आमने-सामने कर पूछताछ की गई सबकुछ साफ हो गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कोर्ट में धारा 164 का बयान करा दिया है। ज्ञात हो कि पिछले डेढ़ माह से डुमरांव एसडीपीओं के.के.सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम सबकुछ छोड़कर केस की जांच में जुटी थी। जिसके बाद सही उद्भेदन हो सका। इसकी जानकारी बक्सर सदर एसडीपीओ सती़श कुमार ने आज बुधवार को दी। इस दौरान सिमरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के अलावे डिआईयू की टीम के प्रभारी आदित्य कुमार, सुदामा सिंह, आलोक कुमार, पुलिस केन्द्र सुधीर कुमार मौजूद थे।