‌‌‌जगदीशपुर पंचायत के सरपंच की हत्या, कचहरी के पीछे हुई घटना

0
7741

बक्सर खबर। सदर प्रखंड के जगदीशपुर गांव निवासी चितरंजन सिंह की हत्या कर दी गई है। वे अपनी पंचायत के सरपंच भी थे। सूत्रों के अनुसार आज बुधवार को न्यायालय से लौटते वक्त विधिक सेवा प्राधिकार के नए भवन के पास उनके उपर हमला हुआ। चार-पांच की संख्या में मौजूद अपराधियों ने उनके पर आठ-दस चक्र गोलियां दांगी। वे जान बचाकर भागे। लेकिन, गोली लगने के कारण सड़क किनारे पानी के गड्ढ़े में गिर गए। अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद भाग निकले। घटना साढ़े चार बजे के लगभग की है।

वे अधिवक्ता भी थे। इस लिए न्यायालय में उनका आना-जाना था। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। वहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना स्थल के पास तीन कारतूस के खोखे मिले। संभवत: उनमें से कुछ जिंदा भी थे। सूत्रों के अनुसार वे किसी मुकदमें के सिलसिले में न्यायालय आए थे। फिलहाल यही जानकारी प्राप्त हुई हैं आगे जो सूचना मिलेगी। उससे आप पाठकों को अवगत कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here