-तैयारी को लेकर डीएम ने बुलायी अहम बैठक
-सबसे पहले राजपुर और अंत में होगा सिमरी का मतदान
बक्सर खबर। जिले में पंचायत चुनाव नौ चरण में संपन्न होंगे। इसकी रुपरेखा तैयार कर ली गई है। शनिवार को तैयारी के लिए जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई। दोनों अनुमंडल पदाधिकारी के अलावा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी वर्चुअल रुप में शामिल हुए। हालांकि यह भी कहा गया। जब तक राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी करेगा। उसकी के अनुसार अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
बैठक में जो महत्वपूर्ण बातें हुई उनमें बरसात के मौसम को देखते हुए कहा गया। बाढ़ का प्रभाव अगस्त के मध्य से लेकर सितम्बर के द्वितीय पखवाड़ा तक रहता है। इस लिए बाढ़ से प्रभावित प्रखण्डों में सितम्बर के मध्य से लेकर अक्टूबर में निर्धारित तिथियों में चुनाव होंगे। चुनाव हेतु प्रस्तावित तिथियों के अनुसार प्रथम चरण में राजपुर, द्वितीय चरण में डुमरांव, तृतीय चरण में इटाढ़ी, चतुर्थ चरण में नावानगर एवं केसठ, पाचवें चरण में बक्सर, छठे चरण में चक्की एवं चौगाई, सातवें चरण में चौसा, आठवें चरण में ब्रह्यपुर एवं नौवें चरण में सिमरी को रखा गया है। यही प्रस्ताव बनाकर आयोग को जिले से भेजा जाएगा।
इस पर अंतिम निर्णय राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा लिया जाएगा। तदनुसार अधिसूचना के पश्चात तिथियों का निर्धारण अंतिम रूप से हो जाएगा। जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया लगभग 8000 (आठ हजार) बी0ई0यू0 एंव सी0ई0यू0 के बंगलोर अवस्थित बीएचएलई से 15 जुलाई तक जिले में पहुंच जाने की उम्मीद है। तत्पश्चात आयोग के निर्देशानुसार विधिवत अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।
चुनाव में बड़ी एवं छोटी कुल 9188 मतपेटिकाओं का भी प्रयोग किया जाएगा। इसके लिए मतपेटिकाओं की मरम्मति एंव रंग रोगन का कार्य प्रारम्भ करवाने का निर्देश भी दिया गया। नये नगर पंचायत के अधिसूचना के पश्चात उत्पन्न स्थिति से नये वार्डों के नव निर्माण हेतु विधिवत प्रस्ताव देने का आदेश संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को भी दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त योगेश कुमार सागर, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी पस्थित थे।