बक्सर खबर : जिले में आयी बाढ़ ने सबसे अधिक दियरा इलाके को प्रभावित किया है। सिमरी से लेकर ब्रह्मपुर प्रखंड की दर्जनों पंचायतें और गांव इसकी चपेट में थे। इससे प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने का समय आया। तो सिमरी के सीओ और यहां के डीएम अनुदान देने से कतरा रहे हैं। यह आरोप युवा नेता व सिमरी पश्चिमी की जिला पार्षद रामवती देवी के पुत्र विजय मिश्रा ने गुरुवार को लगाए। उन्होंने बताया कि सिमरी प्रखंड के राजपुर कला, परसन पाह, नियाजीपुर खुर्द व राजपुर पंचायत के लोग दरदर की ठोकरें खा रहे हैं। उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। सीओ दिलीप कुमार पूछने पर ऐसा जवाब देते हैं मानो उनको डीएम ने मनमानी करने की खुली छूट दे रखी है। मिश्रा ने कहा कि राहत सामग्री व मुआवजे का लाभ सभी परिवारों को नहीं मिला तो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की जाएगी। हमने इसका शिकायती मजमून तैयार कर लिया है। लोगों के हस्ताक्षर के साथ उसे सीएम को भेजा जाएगा।