अपराधियों को शरण देने में घिरे कल्लू राय

0
5805

बक्सर खबर : ईट भट्ठे से शुक्रवार की रात पकड़े गए चार अपराधियों को पुलिस ने मीडिया के सामने प्रस्तुत किया। एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा ने शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया चार लोगों को मुफस्सिल थाना के बलिरामपुर ईट भट्ठा से बीती रात दबोचा गया। जिनके पास से 25 शराब की बोतलें, एक देशी तमंचा व तीन जिंदा कारतूस मिले हैं। जहां से इन सबको पकड़ा गया। वह भट्ठा सिविल लाइन निवासी कल्लू राय का है। उनके खिलाफ भी अपराधियों को शरण देने व उत्पाद अधिनियम की धारा में केश दर्ज किया गया है। पकड़े गए दीपक सिंह पिता सुरेन्द्र सिंह ग्राम हकिमपुर थाना इटाढ़ी, गौरव चौधरी पिता गुलाबचंद केवट, ग्राम बासुदेवपुर, जिला मुंगेर, हाल मोकाम रामरेखा घाट, भरत सिंह पिता बिरेन्द्र सिंह ग्राम पडऱी, थाना औद्योगिक व मो. असलम पिता शौकत अली, नया बाजार, थाना नगर का आपराधिक इतिहास है। पुलिस ने उसका ब्योरा भी मीडिया को उपलब्ध कराया है। एसपी ने बताया कि ईट भट्ठे को सिल करने और कल्लू की गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है।

कल्लु राय की फाइल फोटो
कल्लु राय की फाइल फोटो

छोटू मिश्रा भी भेजा गया जेल

बक्सर : चुरामनपुर मुखिया शशी प्रभा देवी को मारने पहुंचा छोटू मिश्रा भी एसपी की पीसी के बाद जेल भेज दिया गया। कप्तान ने बताया कि इसके पास से देशी तमंचा बरामद किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here