अभिषेक उड़ाएंगे पतंग, बल्ब तक निपट जाएगा बक्सर

0
1600

बक्सर खबर : नगर परिषद चुनाव का रोमांच मंगलवार को देखने में आएगा। कौन उम्मीदवार किस वार्ड से नाम वापस लेता है। इसकी चर्चा पूरे दिन होती रही। क्योंकि मंगलवार अर्थात 2 मई को नाम वापसी की तिथि है। 3 मई को शेष रह गए उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिह्न का आवंटन होगा। निर्वाचन नियमावली के तहत उस उम्मीदवार को पहला चुनाव चिह्न मिलेगा। जिसका नाम अ से प्रारंभ होता हो। जैसे वार्ड संख्या 25 के उम्मीदवार अभिषेक चन्द्रा को चुनाव चिह्न पतंग मिलेगा। क्योंकि चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार अल्फाबेट तरीके से चुनाव चिह्न का वितरण होना है।

जो चुनाव चिह्न आवंटित होने हैं। उनका क्रम इस तरह है पतंग, वायुयान, ताला चाबी, कमल और दवात, मेज, कप और प्लेट, नल, छाता, चश्मा, मोतियों की माला, पुल, कार, बल्ब इत्यादि। यहां हमने सिर्फ 13 चुनाव चिह्न का जिक्र किया है। क्योंकि बल्ब तक आते-आते सभी उम्मीदवार निपट जाएंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड संख्या 15 में सर्वाधिक 13 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस वजह से इससे अधिक चुनाव चिह्न आवंटित नहीं होंगे।
किस वार्ड में हैं कितने प्रत्याशी
बक्सर : शहर के किस वार्ड में कितने उम्मीदवार हैं। एक नजर इस पर डालते हैं। वार्ड संख्या 1 में 4, 2 में 3, 3 में 2, 4 में 7, 5 में 6, 6 में 5, 7 में 7, 8 में 8, 9 में 7, 10 में 6, 11 में 7, 12 में 4, 13 में 2, 14 में 10, 15 में 13, 16 में 3, 17 में 8, 18 में 8, 19 में 4, 20 में 3, 21 में 5, 22 में 2, 23 में 1, 24 में 4, 25 में 7, 26 में 7, 27 में 7, 28 में 6, 29 में 3, 30 में 3, 31 में 3, 32 में 3, 33 में 4 व 34 में 5 उम्मीदवारों का नामांकन हुआ है। इसमें से कितने मैदान में शेष रहते हैं। इसका पता 2 मई को चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here