अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत

0
1703

बक्‍सर खबर(9जून) : पिछले अट्ठारह घंटे के दौरान दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी। दोनों की व्‍यक्ति अधेड़ उम्र के थे। पहली घटना बुधवार को अपराह्न 3 बजे के लगभग इटाढ़ी-बक्‍सर मार्ग पर पुलिस लाइन के करीब हुई। बाइक से अपने गांव छत्‍तुपुर थाना धनसोई लौट रहे शिवनरायण ओझा(55) को पीछे से ट्रक ने टक्‍कर मार दी। उन्‍हें परिवार के लाेग बुधवार को वाराणसी चले गए। वहां पहुंचने पर उनकी मौत हो गयी। बुधवार की रात ही परिजन शव के साथ जिला मुख्‍यालय वापस लौट अाए। इटाढ़ी पुलिस ने बताया कि बाइक रामप्रकाश सिंह ग्राम छत्‍तुपुर चला रहे थे। उन्‍हें भ्‍ाी गंभीर चोट आयी है। दूसरी घटना गुरुवार की सुबह डुमरांव-बिक्रमगंज मार्ग पर कोपवां मोड़ के पास हुई। घर से सुबह छह बजे के लगभग टहलने निकले बबन सिंह (55) ग्राम अमसारी सड़क के किनारे चले जा रहे थे। इसी बीच पीछे से बस ने उन्‍हें टक्‍कर मार दी। परिजन अस्‍पताल ले गए। पर उनको बचाया नहीं जा सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here