बक्सर खबर : व्यवस्था से नाराज नवोदय विद्यालय के छात्रों ने गुरुवार को नावानगर में जमकर बवाल किया। हास्टल से निकलकर प्रशासनिक भवन तक पहुंचे छात्रों ने अंदर से ताला जड़ दिया। विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षक उन्हें समझाते रहे। आक्रोशित छात्र टस से मस नहीं हुए। उनकी मांग थी कि यहां डीएम अथवा विद्यालय के सहायक आयुक्त आए तभी वे यहां से हटेंगे। बवाल इतना हुआ कि शिक्षक अंदर दाखिल नहीं हो सके। छात्रों का आरोप है कि यहां खान-पान, पढ़ाई-लिखाई सारी व्यवस्था चौपट हो चुकी है। इतना सब होने के बाद विद्यालय प्रबंधन ने डीएम का सूचना दी। पता चला कि वे किसी आवश्यक कार्य में हैं। उनके कार्यालय ने डुमरांव एसडीओ को निर्देश दिया। वहां से नावानगर बीडीओ को फरमान मिला। बीडीओ अशोक कुमार व सीओ मो. अली पुलिस टीम लेकर मौके पर पहुंच गए। लेकिन वहां से हटने को तैयार नहीं है। उन सभी से अंदर से ताला जड़ दिया है। कार्यालय में काफी तोड़-फोड़ की है। दूसरी तरफ पटना पक्षेत्र के सहायक आयुक्त नवोदय विद्यालय ने कहा कि वे प्रदेश से बाहर हैं। लौटते ही छात्रों से मिलने आएंगे। इतना सबकुछ जानने के बाद भी छात्रों ने हड़ताल समाप्त नहीं की है। जवाहर नवोदय विद्यालय नावानगर के प्राचार्य एके सिन्हा ने पूछने पर कहा कि यहां व्यवस्था को चलाने में आए दिन परेशानी आती है। जिसकी वजह से मैंने तीन बार विभाग को पत्र भेज सूचित किया है। मेरा स्वास्थ्य ठिक नहीं है। यहां किसी और को प्राचार्य बनाया जाए। रही बात छात्रों की तो उनके बारे में क्या कहना। वे बच्चे हैं। फिलहाल जो स्थिति है। वह चिंता जनक है। यहां सैकड़ों की संख्या में किशोर बच्चे हैं। कहीं कुछ गलत न हो। इसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन को उचित कदम उठाना चाहिए।