बक्सर खबरः मंगोलपुर-चैसा रोड़ पर लूट की योजना बनाते असलहे के साथ चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी प्रेसवार्ता कर पुलिस कप्तान उपेन्द्र कुमार शर्मा ने शुक्रवार को दी। शर्मा ने बताया कि चारो गिरफ्तार अपराधी जिले के ही रहने वाले है। इनके पास से एक देशी कट्टा, एक देशी सिक्सर, चार जिंदा कारतुस के अलवा एक बाइक, लूट की सीमकार्ड व वोटर आईड़ी कार्ड बरामद हुआ है। गुप्त सुचना के अधार पर कि गुरूवार को पशु व्यवसायियों लूटने के फिराक में कुछ लोग हैं। इसके बाद पुलिस के एक टीम लगायी गयी। जिसमें मंगोलपुर से इनकी गिरफ्तारी हुयी है। गिरफ्तार दीपक पाण्डेय धनसोई थाना के चचरिया गांव का रहने वाला है। राजु कमार मिश्रा व ज्योति प्रकाश मुफसिल थाना के चैसा के रहने वाले है। छोटु पाण्डेय इटाढ़ी थाना के मुरारपुर का रहने वाला है। पुलिस कप्तान शर्मा ने बताया कि इन चारो गिरफ्तार अपराधियों ने पुछताछ में स्वीकार किया कि एक माह पूर्व 10 फरवरी की रात हुयी पशु व्यवसायियों से 6 लाख लूट का अंजाम इनके द्वारा दिया गया था। प्रेसवार्ता के दौरान सदर डीएसपी शैशव यादव , इटाढ़ी थानाध्यक्ष मो. शमीम मौजूद थे।