बक्सर खबर : सिमरी प्रखंड के तिलक राय हाता ओपी में आग ने रविवार की रात भयंकर तबाही मचाई। आराम फरमा रहे पूरे गांव में आधी रात के बाद कोहराम मच गया। गोपाल यादव के घर में न जाने कैसे आग लगी। जब तबाही शुरु हुई तो परिजन भागने लगे। धीरे-धीरे गांव के अट्ठारह घर उसकी जद में आ गए। सभी घर झोपड़ी नुमा थे। जिसके कारण आग पर काबू पाना मुश्किल था। सोमवार की सुबह सूचना प्रशासन को मिली। सीओ दिलीप कुमार मौके पर पहुंचे। सभी पीडि़त परिवारों को तीन-तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई। यह भी कहा कि शेष राशि चेक से प्रदान की जाएगी।
डुमरांव एसडीओ प्रमोद कुमार व स्थानीय विधायक शंभु यादव भी पहुंचे। पदाधिकारियों ने इसकी सूचना रेडक्रास को दी। जिला मुख्यालय से भी रेडक्रास के अध्यक्ष डा. एके सिंह, सचिव श्रवण तिवारी, सदस्य हनुमान अग्रवाल आदि उस गांव में पहुंचे। पीडि़त परिवारों के बीच आपदा किट का वितरण किया। जिसमें खाने के लिए मैगी, बाल्टी, तिरपाल, मच्छरदानी आदि सामान उन्हें सौंपे गए। जिन लोगों के घर जले हैं उनमें अशोक यादव, गोपाल यादव, विजय यादव, अवधेश यादव, रासबिहारी यादव आदि शामिल हैं।