बक्सर खबर : पंचायत चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागु हो चुकी है। दो दिन पहले चुनाव की तिथियों से जुड़े अध्यादेश के जारी होने के बाद से ही यह प्रभावी हो गयी है। इसका सख्ती से पालन होना चाहिए। यह बात रविवार को बुलायी गयी विशेष बैठक में पदाधिकारियों को दी गयी। समाहरणालय में जिलाधिकारी रमण कुमार की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। जिसमें डीएम व अन्य वरीय पदाधिकारियों ने सभी बीडीओ, सीओ, सुपरवाइजर को चुनावी बारीकी से अवगत कराया। एसडीओ गौतम कुमार ने बक्सर खबर को बताया कि 28 फरवरी के बाद से नाम निर्देश पत्र प्रखंड कार्यालयों पर निर्वाचन अधिकारी के स्तर से उपलब्ध कराए जाएंगे।