आजीवन न करें शराब का सेवन

0
521

बक्‍सर खबर : एक अप्रैल से राज्‍य भर में लागू हो रहे शराब बंदी का व्‍यापक प्रचार प्रसार होगा। गुरुवार को इस अभियान पर जिला प्रशासन द्वारा नगर भवन में कार्यशाला का आयोजन किया गया।  उदघाटन जिलाधिकारी रमण कुमार ने दीप प्रज्‍वलित कर किया ।  जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी एक अप्रैल से पूरे राज्‍य में शराबबंदी की घोषणा की गई है। जिसमें  आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी केन्‍द्र की सेविका-सहायिका, साक्षरता प्रेरक, जीविका, स्‍वयं सहायता समूह से जुडी महिलाओं के माध्‍यम से स्‍वैच्‍छिक मद्यपान निषेध को ले गांव के लोगों को जागरूक किया जाएगा। तथा शराब के दुष्‍परिणाम से लोगों को अवगत कराया जाएगा। अगर कोई व्‍यक्ति शराब के नशें में है तो उसे अच्‍छी तरह से समझा-बुझा कर शराब नही पीने की सलाह दी जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र के गांव-मुहल्‍लों में शराब बंदी का व्‍यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। वही पुलिस अधीक्षक उपेन्‍द्र  शर्मा ने कहा कि जन भागीदारी के बिना शराबबंदी को पूरा नही किया जा सकता। वही कार्यक्रम से पूर्व जीविका एवं साक्षरताकर्मियों द्वारा मद्य-निषेध पर समूह गीत एवं बिहार की महिला करे पुकार, नशा मुक्‍त को अपना बिहार आदि नारों के साथ पूरे राज्‍य में शराबबंदी की घोषणा को सफल बनाने का संकल्‍प दुहराया गया। तपश्‍चात आयोजित कार्यशाला में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के श्रीकृष्‍ण मेमोरियल हाल पटना में  संबोधन का सीधा प्रसारण  से लोगों को दिखाया गया। इस दौरान नगर भवन में सीएम के भाषण की आन लाइन प्रसारण के लिए बडे बडे प्रोजेक्‍टर व साईड स्‍क्रीन लगाए गए थे। सीएम के भाषण एवं आन लाईन प्रसारण के लिए अच्‍छी व्‍यवस्‍था की गई थी। मुख्‍यमंत्री के सीधा प्रसारण खत्‍म होने के बाद जिलाधिकारी रमण कुमार द्वारा स्‍वयं  एवं उपस्थित लोगों को शराब का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई गई।

1 COMMENT

  1. सरकार के द्वारा उठाया गया यह बहुत ही सराहनीय कदम है। मै ईसका स्वागत करता हूँ । मै ईस कार्य को पिछले 8 वर्षों से कर रहा हूँ मेरा संस्था “तुलसी अतुल्य सेवा संस्थान तथा उसके सदस्य इस कार्य के लिए जगह जगह जागरुकता अभियान , जुलुस , तथा शराब दुकानो को बंद कराने के लिए प्रशासन से लेकर मंत्री तक लिखीत तथा मौखिक हर प्रकार का आवेदन सौपा तथा कार्वायी किये।

    और जिस दिन शराब दुकानों के लाईसेंस रद्द होंगे तो केसठ मे मिठाईया बटेंगी।
    कुॅवर भीम सिंह “समाज सेवी”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here