बक्सर खबरः जिले के सबसे बड़े प्रखंड सिमरी में मतादान की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। प्रत्याशी और उनक समर्थक चुनाव प्रचार में कोई कसर नही छोड़ रहे है। उसी क्रम में सिमरी पंचायत के प्रत्याशी सावित्री देवी और उनके समर्थक दिन रात एक किये हुये। सावित्री के पति सह समाजिक कार्यकर्ता उमेश राय ने प्रचार के दौरान कहा कि हमारे पंचायत की भगवान रूपी जनता अगर हमें मौका देती है, तो पंचायत की सबसे बड़ी समस्या पानी से निजात दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। सिमरी गांव की जो सबसे बड़ी समस्या है। वह पानी है चाहे पीने का पानी हो चाहे जलजमाव की समस्या से निजात दिला कर रहुंगा। वही भतीजे रमेश राय ने कहा कि पंचायत में हमारे सबकुछ है। परन्तु जलजमाव एक ऐसी समस्या बन गयी है कि पुरे पंचायत को शर्मशार होना पड़ता है। इसके साथ ही घर-घर शौचालय का निर्माण करा स्वच्छ सिमरी स्वस्थ सिमरी का निर्माण करना। इसके अलावा सार्वागींण विकास होगा।