बक्सर खबर : इंटर की परीक्षा बुधवार को भारी सुरक्षा बंदोबस्त के साथ प्रारंभ हो गयी। प्रशासनिक सूचना के अनुसार जिला मुख्यालय में दो छात्राएं और तीन छात्र समेत पांच लोग निष्कासित किए गए। डुमरांव में एसडीओ ने पूछने पर कहा कि उनके यहां दोनों ही पालियों में कोई छात्र निष्कासित नहीं किया गया। वहीं सदर एसडीओ गौतम कुमार बताया कि सदर अनुमंडल क्षेत्र में सरस्वती विद्यामंदिर से 1 छात्र , बीबी हाई स्कूल से दो छात्राएं, केएनएस कालेज से एक छात्र को कदाचार करते पाया गया।
फोटो स्टेट करने वालों पर भी रखी जा रही है नजर
बक्सर : प्रशासन परीक्षा में नकल रोकने के लिए अपने स्तर से हर संभव प्रयास कर रहा है। मंगलवार को ही सदर एसडीओ गौतम कुमार व डीएसपी शैशव यादव ने फोटो स्टेट करने वालों से संपर्क किया। उन्हें निर्देश दिया गया कि किसी भी तरह की परीक्षा सामग्री का वे फोटो कापी नहीं करें। अगर ऐसा करते पाया गया तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।