बक्सर खबर : इंटर की परीक्षा मंगलवार से प्रारंभ हो रही है। 14 से 25 तक चलने वाली परीक्षा में इस वर्ष 21032 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। जिसके लिए जिले में 25 केन्द्र बने हैं। दो पालियों में होने वाली परीक्षा में पहला सत्र विज्ञान एवं दूसरा सत्र कला विषय का होगा।
छात्राओं के लिए बने हैं 13 केन्द्र
बक्सर : जिले में इंटर की परीक्षा के लिए जो पच्चीस केन्द्र बने हैं। उनमें से 13 छात्राओं के लिए अगल केन्द्र हैं। प्रशासन ने परीक्षा को शंाति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए यह प्रयास किया है। इनमें छह जिला मुख्यालय में हैं। डुमरांव में जो सात केन्द्र बने हैं। वे सभी छात्राओं के लिए हैं। उस अनुमंडल के सभी छात्र जिला मुख्यालय पर परीक्षा देंगे। शिक्षा विभाग के अनुसार इस वर्ष 11 हजार 414 छात्र एवं 9 हजार 618 छात्राएं शामिल होंगी।