बक्सर खबरः इंदिरा अवास सहायक की गिरफ्तारी के विरोध में डुमरांव प्रखंड़ कार्यालय पर डीएम के खिलाफ नारेबाजी और प्रर्दशन किया गया। सोमवार को कार्यालय खुलते ही सहायकों ने जमकर विरोध प्रर्दशन किया एवं मंगलवार को एकदिवसीय धरना का ऐलान किया गया। इंदिरा अवास सहायकों का आरोप है कि बिना कर्मचारी के पक्ष जाने मामला दर्ज किया गया और गिरफ्तारी की गयी जो न्याय नही है। पहले मामले की जांच की जानी चाहिये थे। इसके बाद दोषी होता तो जरूर कारवाई की जानी चाहिए। सहायक कर्मीयों की मांग है कि इसकी उच्च स्तरीय जांच हो और इंदिरा अवास सहायक कर्मीयों पर लगने वाले बेबुनियाद आरोपों की पड़ताल होनी चाहिए।ज्ञात हो कि 16 जुलाई को इटाढ़ी के बड़का दीवान में चैपाल कार्यक्रम में राजीव रंजन को 5,000 रूपया के आरोप में डीएम के आदेश गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद से ही इंदिरा अवास सहायक कर्मीयों में खासी नराजगी है।प्रर्दशन के दौरान राकेश कुमार, राज कुमार, अरविन्द कुमार सहित दर्जनों सहायक कर्मीयों ने प्रर्दशन किया।