बक्सर खबर : आम बजट में सरकार ने चांदी को छोड़ सोने एवं रत्न से बने आभूषण पर एक प्रतिशत का वैट टैक्स लगा दिया है। इसके खिलाफ स्वर्णकार संघ की विभिन्न इकाइयां एक हो हड़ताल कर रही हैं। पिछले दो दिनों ये स्वर्ण व्यवसायियों की दुकानें बंद हैं। यह सिलसिला 7 मार्च तक जारी रहेगा। शनिवार को एक मोर्चे के बैनर तले धरना दिया गया। व्यवसायियों ने बताया कि सरकार जल्द यह निर्णय वापस ले। स्वर्णकार विनय वर्मा ने बताया कि 29 के बजट के बाद तीन दिनों की हड़ताल बड़े शहरों में हुई। सरकार का रुख स्पष्ट नहीं हुआ तो अगले तीन दिनों के लिए इसे बढ़ा दिया गया। अब यह बंदी 7 मार्च तक चलेगी। धरना देने वाले लोगों में दिलीप वर्मा, रमेश चन्द्र, मनोज वर्मा, बेचु वर्मा, राम मनोहर लोहिया, नेतलाल वर्मा, नन्हक वर्मा, सुनिल वर्मा, राजकिशोर, राजकपुर, शिवजी वर्मा समेत कई लोग शामिल रहे।