एक लाख में जमीन लो, मुफ्त मिलेगा झगड़ा

0
2681

बक्सर खबर : लालच में लोग बहुत सारे काम करते हैं। अशांत होती दुनिया में लोग झगड़े भी खरीदते हैं। यह हाल शहर के गोलंबर का है। यहां वर्षो से विवाद में चली आ रही जमीन कौड़ी के भाव बिक रही है। इतना ही नहीं कुछ लोग उसकी घेरा बंदी का प्रयास भी कर रहे हैं। जिस जमीन के लिए को भी पिता ने बेचा उसी जमीन को बेटा बेच रहा है। वह भी गोलंबर के पास। जिसके लिए मारी-मारी की स्थिति पैदा हो गई है। इसकी शिकायत पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही है। लेकिन जो मौजूदा नजारा है वह किसी अनहोनी की तरफ इशारा कर रहा है। क्योंकि जिस पक्ष ने पहले जमीन खरीदी थी। वह प्रशासन से बार-बार हस्तक्षेप की मांग कर रहा है।

प्रशासन ने फिलहाल कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उस पर रोक लगा दी है। बावजूद इसके जमीन की खरीद बिक्री के साथ घेरा बंदी का प्रयास जारी है। इस विवाद के कारण कुछ दिन पहले मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी भी दर्ज हुई है। आवेदक अभिषेक कुमार राय के अनुसार जासो मौजा की वह जमीन जिसे बेचा जा रहा है। वह उनकी पैतृक संपति है। छह सितम्बर को अपनी जमीन पर पहुंचा तो देखा कुछ लोग भवन निर्माण सामग्री गिरा कर कार्य करा रहे थे। रोकने पर उन लोगों ने मारपीट की। जिसमें वशिष्ठ सिंह बलिहार, सत्यम तिवारी, सुंदर तिवारी, सत्येन्द्र राय और कुछ लोगों ने मारपीट की। जान से मारने की धमकी दी। इस केस की कहानी यह है कि यहां की वर्षो खाली पड़ी जमीन पर कुछ लोग कब्जा करना चाहते हैं। जिसे धनंजय राय बेच रहे हैं। उनका दावा है जमीन उनकी है। वहीं इसकी शिकायत करने वाले अभिषेेक राय का कहना है। यह जमीन मेरे बडे पिता रमेश राय उर्फ कल्लू राय के नाम है। बावजूद इसके कुछ लोग नाजायज तरीके से जमीन औने-पौने दाम पर बेचकर विवाद खडा कर रहे हैं। जिसमें कुछ ऐसे भी लोग शामिल हैं। जिनका अपराध की दुनिया में बड़ा नाम है। जल्द ही कहानी भी सामने आएगी।

विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here