कप्तान के नए एक्शन प्लान में, पहले ही दिन 929 के साथ 6 गिरफ्तार

0
5031

बक्सर खबरः शराब तस्कारों के खिलाफ पुलिस कप्तान ने मोर्चा खोल दिया है। यह बात थानाध्यक्षों को ग्यारह मार्च की क्राइम मीटिंग में खरी-खरी बाता दी गई थी। अगर किसी क्षेत्र में भारी मात्रा में हमारी टीम शराब पकड़ी तो आपकी खैर नहीं। इसलिए आप सब इस मिशन दारूबाज पर लग जाए। इसके बाद से पुलिस हर एक पदाधिकारी शराब तस्करों को ढूंढ कर निकालने में लगा हुआ है। इसी क्रम में शनिवार की देर रात जिले में डीआइयू प्रभारी आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने व थानाध्यक्षों के टीम ने 929 बोतल शराब के साथ 6 लोागों को पकड़ा है। पुलिस कप्तान उपेन्द्र कुमार शर्मा ने बक्सर खबर से बातचीत में कहा कि शराब तस्करी को रोकने में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि हर व्यक्ति इस धंधा से जुड़ रहा है कि काफी मुनाफा मिल रहा है। इसलिए इसे रोकने के लिए एक टीम बनायी गई है। जो प्रतिदिन 1,000 लोगों पर अलग-अलग माध्यमों से नजर रख रही है। जो इस धंधे को बढ़ावा दे रहे है।

गंगा तटवर्ती क्षेत्रों में नए एक्शन प्लान तैयार किया है। जिसके तहत पुलिस दियारांचल समेत पीपा पुल व गंगा में नाव के सहारे आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। शर्मा ने कहा कि जिसका परिणाम सामने आ रहा है। शनिवार की रात 929 बोतल में अद्यौगिक में 481 के साथ एक को गिरफ्तार किया गया। जबकि सिकरौल में होम डीलिवरी देने जा रहे एक युवक को 18 बोतल के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में पुआल में रखें 9 पेटी यानी 432 बोतल शराब बरामद की गई। जिसमें अनीष कुमार सिंह, छोटन यादव दोनों दिनारा के रहने वाले है। सिकरौल में पकडे गए राजेन्द्र चैधरी व सुरेन्द्र चैधरी सिकरौल निवासी है। इनसे पूछताछ जारी है। वहीं डुमरांव में 18 फ्रुटी शराब के साथ एक को गिरफ्तार किया गया है।

विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here