बक्सर खबरः करंट लगने से डाक्टर की मौत हो गई। घटना शनिवार शाम नगर थाना क्षेत्र के चरित्रवन इलाके में हुई। सूत्रों के अनुसार डाक्टर बी.एन. ठाकुर(67) बाथरूम में नहाने गए थे। उसी दौरान पानी गर्म वाला राड़ उनके हाथ में टच कर गया। घटना के वक्त घर में कोई नहीं था। जो उनकी मदद को आगे आता। मौके पर ही मौत हो गई। जब शाम 7:00 बजे कामवाली खाना बनाने आई तो उसने देखा कि बाथरूम में डाक्टर साहब गिरे पड़े है। हाथ में पानी वाला राड़ है। जिसके बाद इसकी सूचना पत्नी रंभा ठाकुर को दी । जो की आरा जिले के पीरो में बेचरी कालेज में प्रोफेसर है।
मृतक डाक्टर के भाई राजीव ठाकुर के अनुसार वे रोहतास जिला थाना दिनारा गांव बीसीखुर्द के रहने वाले है। उनके भाई बी.एन.ठाकुर(67) जो साल 2015 में चौसा थर्मल पावर में बतौर डाक्टर के पद पर कार्यरत थे। इससे पहले वे साल 2012 में यूपी के मथुरा जिले में एसएमओ पद से सेवानृत हुए थे। उनका बड़ा बेटा पंकज ठाकुर वराणसी में ऐलकेम दवा कम्पनी में रीजिनल मैनेजर है। छोटा बेटा विकास ठाकुर बैंगलोर में डाक्टर है। बक्सर में भईया और भाभी किराया पर रहते थे। शनिवार को भाभी को कालेज गई थी। उसी दौरान यह घटना हुई। यह जानकारी थानाध्यक्ष राघव दयाल ने दी। उन्होंने कहा कि पीएम रिर्पोट आने के बाद ही पुलिस अपनी जांच रिपोर्ट मे मौत के कारण का खुलासा करेगी।