कर रहा था चोरी कर्मीयों ने पकड़ा-पीटा फिर पहुंचाया हवालात

0
469

बक्सर खबरः राइस मिल से चावल चोरी करते हुये पकड़े गये युवक को पुलिस ने जेल भेजा। यह घटना सोमवार देर रात 11:30 बजे की है। जब इटाढ़ी थाना के हरपुर गांव में जय हनुमान राइस मिल से चावल चोरी करते वक्त मिल मालिक व कर्मीयों ने स्थानीय निवासी संजय यादव को पकड़ लिया। पहले जमकर पिटाई उसके बाद मिल मालिक मल्लु साह ने पुलिस को सुचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच संजय को गिरफ्तार कर पुलिस ने पुछताछ की। उसके बताये गये स्थान से पांच बोरा चावल बरामद किया। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को जेल भेज दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here