बक्सर खबर : कला संस्कृति एवं युवा विभाग व जिला प्रशासन बक्सर के संयुक्त तत्वावधान में 31 अगस्त से 2 सितंबर तक आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में डुमरांव कैंब्रिज स्कूल के छात्रों ने एथलेक्टिस सहित सभी विधाओं में परचम लहराया। सोमवार को स्कूल खुलने के साथ ही विद्यालय के चेयरमैन टीएन चौबे व विद्यालय प्रधानाचार्य राजीव प्रधान ने विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया। स्कूल के सभागार में आयोजित छात्रों के सम्मान समारोह के बाद चेयरमैन ने जानकारी दी कि अंडर-14 एथेलेक्टिस प्रतियोगिता में विद्यालय के गुड्डू कुमार ने 400 मीटर की रेस में प्रथम व अंकित कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
वही लांग जांप व शाट पूट में क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान मिला। वही अंडर-17 एथेलेक्टिस के जेबलिंग थ्रो में अमन कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि शतरंज के अंडर-17 में विनीत दूबे को द्वितीय व अभय अमित को तृतीय स्थान मिला। जबकि अंडर-14 बालिका खो-खों की टीम उपविजेता रही। स्कूली खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन पर संतोष जताते हुए चेयरमैन ने इसके लिए विद्यालय के खेलकूद शिक्षक सुधीर चैबे को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि ख्ेाल शिक्षक के कुशल मार्गदर्शन में ही छात्रों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में परचम लहराया है।