कोहरे का कहर, पीट गयी डाउन की ट्रेनें

0
2199

बक्सर खबर : कोहरे के साथ गुरुवार की सुबह ने सबको हिला दिया। काम पर निकले वाले लोग दोस्तों को फोन कर कोहरे का हाल पूछते नजर आए। वहीं दूसरी तरफ रेलवे का सिस्टम भी चरमरा सा गया। डाउन की सभी ट्रेनें घंटो लेट चली। जिसके कारण यात्री पूरे दिन परेशान रहे। रेलवे के सूचना बोर्ड के अवलोकन पर पता चला तीस नवम्बर की हर ट्रेन 13 घंटे से अधिक लेट थी। गुरुवार को आने वाली प्रमुख गाडिय़ां भी लेट थीं। जैसे तूफान एक्सप्रेस 11 घंटा, श्रमजीवी 9 घंटा, पूर्वा एक्सप्रेस 10 घंटा, कुर्ला पटना 3 घंटा, संघमित्रा 3 घंटा, जन साधारण 11 घंटा। अप की ट्रेनें भी लेट थीं। उनकी हालत इतनी खराब नहीं थी। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि अगर कोहरा ऐसे ही पडा तो डाउन का परिचालन आगे भी प्रभावित रहेगा। इस लिए पटना की तरफ यात्रा करने वाले यात्री सजग हो जाए। घर से निकलने के पहले ट्रेन की सूचना जरुर लें ले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here