बक्सर खबरः खुले में शौच करने जा रही महिलाओं को नसीहत देना एक स्वच्छता दूत को महंगा पड़ गया है। महिलाओं ने स्वच्छता दूत को ईंट -पत्थर से मार जख्मी कर दिया। महिलाओं के उग्र तेवर देख स्वच्दछता दूत को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। मामला अटांव पंचायत के एकौनी गांव का है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को अहले सुबह महाबीर सोनार नामक स्वच्छता दूत एकौनी में महिलाओं को खुले में शौच करने से रोकने तथा उन्हें अपने घर में शौचालय बनवाने की नसीहत दे रहा था। महिलाओं से झड़प हो गई। देखते-देखते महिलाओं ने उग्र रूप धारण कर लिया। महाबीर को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। वहा से भागा महाबीर पंचायत के मुखिया पति रमेश चैधरी व उपमुखिया विजय यादव से अपबीती सुनाई। इसके बाद पंचायत प्रतिनिधियों के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंच बीडीओ को भी घटना से अवगत कराया। बीडीओ ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इसका मतलब कि महिलाओं में शिक्षा की भारी कमी है हमारे समाज में |
इसके लिए शिक्षित महिलाएं ही आगे आतीं तो बेहतर होगा |