खुले में शौच किया तो पांच सौ का जुर्माना

0
2112

बक्सर खबर : जिले में शौच मुक्त घोषित हुयी प्रथम पंचायत उमरपुर आजकल चर्चा में है। यहां के सरपंच ने नया फरमान जारी किया है। जिसे खुले में शौच करते हुए पाया जाएगा। उसपर पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। यह निर्णय शुक्रवार को हुयी बैठक में लिया गया। संतोष कुमार मिश्रा ने इसका आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि लोग अपने घरों में शौचालय बनवा लें। इसके लिए सरकार के स्तर से 12 हजार रुपये मिल रहे हैं। जिनके यहां है अगर वे खुले में शौच करते पाए गए। उनके उपर दो सौ से पांच सौ रुपये का जुर्माना लग सकता है। इस आदेश को बैठक के बाद सरपंच ने सार्वजनिक कर दिया। यहां पाठकों को हम बता दें कि सप्ताह भर पहले ही इस पंचायत को स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच मुक्त पंचायत घोषित किया गया है। इसको अमली जामा पहनाने के लिए यह कदम उठाया गया है। जिला प्रशासन की तरफ से यहां समारोह आयोजित कर सभी को शपथ दिलायी गयी। हम प्रण लेते हैं, खुले में शौच नहीं करेंगे। पंचायत ने उसी मामले को अब मूर्त रुप देने की ठानी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here