गुंडागर्दी के खिलाफ आरटीपीएस काउंटर बंद, एक की पिटाई

0
646

बक्सर खबरः डुमरांव अंचल कार्यालय के जनरेटर चालक की उप प्रमुख के समक्ष उनके समर्थकों द्वारा पिटाई कर दी। यह देख आरटीपीएस कर्मी उग्र हो गए। कर्मी इसके विरोध में एकदिवसीय हड़ताल पर चले गए। डुमरांव सीओ सुमंत नाथ ने बताया कि सोमवार को आरटीपीएस जेनरेटर चालक अरूण कुमार को उप प्रमुख शुबहान अंसारी के सामने उनके समर्थकों द्वारा पिटाई कर दी गई। जिसकी सूचना कुमार ने लिखित तौर पर कार्यालय को दी। काम नहीं करने की बात कही। जिसके बाद उसे समझा-बुझाया गया। परन्तु आरटीपीएस कर्मी नही मानें। आज एक दिवसीय हड़ताल पर चले गए हैं। आरटीपीएस कर्मी निर्मल कुमार, ऋषिकेश ओझा, नीतिन कुमार, विजय कुमार, विकास कुमार का अरोप है कि जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतिदिन अपने-गांव से सैकड़ों फार्म लेकर आते है।

उसी दिन कार्य निष्पादन का दबाव बनाते है। नियमतः ऐसा नहीं हो सकता है जिसके कारण हमें मना करना पड़ता है। तो जनप्रतिनिधी हमलोगों के साथ गाली-गलौज व तू-तू मैं करते है। बाहर निकलने पर देखने लेने की भी धमकी देते है। आज का हड़ताल एकदिवसीय है। परन्तु एक सप्ताह के अंदर सुधार नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। इस संबंध में बीडीओ प्रमोद कुमार ने कहा कि इसकी सूचना जैसे ही हमें मिली। मैनें तुरंत प्रमुख के साथ एक बैठक की जिसमें उनके द्वारा इस घटना को लेकर निंदा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here