बक्सर खबर : आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को रेल व सड़क मार्ग को बाधित कर अपने आक्रोश का परिचय दिया। भोजपुर जिले के कारिसाथ में हुए प्रदर्शन के कारण सुबह सात बजे से नौ बजे तक रेलवे का परिचालन बाधित रहा। साथ ही साथ उग्र लोग एनएच 84 पर भी आ डटे थे। इस जह से सड़क व रेल परिचालन पूरी तरह ठप हो गया था। आक्रोशित लोग यह मांग कर रहे थे। कारिसाथ स्टेशन पर मगध और तूफान एक्सप्रेस का ठहराव किया जाए। इस स्टेशन के पास रेलवे क्रासिंग का निर्माण कराया जाए। यहां समपार फाटक नहीं होने के कारण आस-पास के लोगों को कई किलोमीटर की दूरी नाहक तय करनी होती है।
इसके अलावा स्टेशन के पास से रेलवे ट्रैक के नीचे से बिजली का वायर जाता है। पिछले कई दिनों से उसमें खराबी आई है। दर्जन भर गांवों को होने वाली बिजली की आपूर्ति बाधित है। इसे तुरंत दुरुस्त किया जाए। ग्रामीणों द्वारा एक साथ सड़क व रेल मार्ग बाधित कर दिए जाने से प्रशासन में खलबली मच गई। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने उन्हें किसी तरह समझाकर रेलवे ट्रैक से हटाया। तब कहीं जाकर सुबह नौ बजे रेल परिचालन बहाल हो सका। इन दो घंटो के दौरान सुबह अप और डाउन की कई प्रमुख ट्रेनों जहां-तहां खड़ी रहीं। इसकी जानकारी संजय यात्री संजय कुमार पाठक ने बक्सर खबर को दी।