चलती ट्रेन से युवक को फेंका, मामला दर्ज

0
870

बक्सर खबरः चलती ट्रेन से युवक को फेकने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी लिखित शिकायत भोजपुर ओपी क्षेत्र के स्थानीय गांव निवासी पारस मनी पाण्डेय द्वारा जीआरपी बक्सर को दी है। उन्होनें गांव के ही दो लोगों पर शिकायत दर्ज करायी है। पाण्डेय का आरोप है कि मेरा छोटा पुत्र हरेकृष्ण पाण्डेय उर्फ हरे राम जो पटना में रह कर पढ़ाई करता है। दिनांक 4/01/2017 दिन बुधवार को पटना से गरीब रथ एक्सप्रेस से गांव वापस आ रहा था। उसी ट्रेन में आरा स्टेशन से बेद व्यास पाण्डेय और कृष्ण कुमार पाण्डेय चढ़े। देखते ही हरे कृष्ण से गाली-गलौज और हाथा पाई करने लगे। उसका मोबाइल व नगदी पैसे छिन लिए रघुनाथपुर स्टेशन के पास उसे चलती ट्रेन से फेंक दिया। इसकी सूचना उस सुबह 4:30 बजे आरपीएफ द्वारा फोन पर दी गयी। की आपका बेटा ट्रेन से गिर गया है। रघुनाथपुर पीएचसी में भर्ती है। वहां पहुंच तो डाक्टरों ने कहा कि इसे बीएचयू ट्राम सेंटर वराणसी ले जाये। जब वो होश में आय तो अपना व्यान दिया। जिसके बाद हमें यहां भेजा गया है। इस संबंध में जीआरपी प्रभारी थानाध्यक्ष एएसआई अली अकबर खां ने कहा कि बड़ा बाबू छुट्टी पर है। वहीं इस केस के आइओ है।

add

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here