चौराहे पर मोदी को खड़ा करेगी कांग्रेस

0
713

बक्सर खबर : नोटबंदी के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था। मुझे पचास दिनों का वक्त दीजिए। इसके बाद अगर आपकी समस्या दूर नहीं हुई तो मुझे कहिए। मैं सड़क के चौराहे पर आपसे खड़ा मिलुंगा। पचास दिन दिसम्बर में की पूरे हो गए। फरवरी समाप्ति की तरफ बढ़ रही है। जिस अंधे कुएं में सरकार ने जनता को धकेला था। उससे कोई बाहर नहीं आ सका। फिर प्रधानमंत्री अपने आवास में क्या कर रहे हैं। उनको वादे के अनुरुप चौराहे पर होना चाहिए। इसका विरोध करते हुए कांग्रेस पार्टी ने प्रखंड स्तर पर सरकार के खिलाफ मुहिम चलाने का ऐलान किया है। शुक्रवार को इसके लिए जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई। सभी पार्टी नेता व कार्यकर्ता इसके लिए एकजुट हो आंदोलन का बिगुल फूंक चुके हैं।

बैठक के उपरान्त पत्रकारों को जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवद्र्धन ने कहा नोटबंदी ने मध्यवर्गीय लोगों की कमर तोड़ दी है। कोई नहीं बचा जो इससे परेशान न हुआ हो। हम इसके खिलाफ जन संवाद कार्यक्रम करेंगे। एक पत्र तैयार किया गया है। जिस पर लोगों का हस्ताक्षर होगा। उसे प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा। प्रखंड स्तर पर जो कार्यक्रम होंगे। उनमें आम जन को अपनी समस्या रखने का मौका दिया जाएगा। साथ ही पीएम को भी बुलावा भेजा जाएगा। उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा ने बताया कि 11 को सिमरी, 12 को राजपुर के धनसोई, 13 को डुमरांव के राजगढ़, 16 को चौसा एवं 17 को बक्सर मुख्यालय पर कार्यक्रम होंगे। पीसी के दौरान पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, अनिरुद्ध पांडेय पूर्व जिलाध्यक्ष आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here