बक्सर खबर : बक्सर-कोचस रोड पर आए दिन भयंकर जाम लग रहा है। इसकी वजह बालू लदे ओवर लोड ट्रक हैं। जो प्रतिदिन हजारों की संख्या में उत्तर प्रदेश की सीमा में दाखिल होते हैं। इनका रास्ता है यादव मोड़ व चौसा गोला भाया देवलपुल। इन दोनों जगहों पर ट्रकों की लंबी लाइन सोमवार से ही लगी है। वजह से ओवर लोड गाडिय़ां, इस बीच हुई बारिश में जगह-जगह वाहन फंस गए हैं। जिसकी वजह से बक्सर-कोचस रोड पर पिछले बीस घंटे से महा जाम लगा हुआ है।
यादव मोड जहां कर्मनाशा नदी का पुल पार कर बालू लदे ट्रक उत्तर प्रदेश में दाखिल होते हैं। मुफस्सिल थाना स्थित है। वहां के थानाध्यक्ष ने मैसेज भेज मंगलवार की रात ही सूचित किया। चौसा में भयंकर जाम लगा है। लेकिन, यहां का प्रशासन जिसकी कृपा से यूपी की सीमा में अवैध बालू ढुलाई का कार्य बदस्तूर जारी है। इस समस्या से अनजान बना हुआ है। यह आज अब रोज-रोज की समस्या बन गया है। बावजूद इसके कोचस के रास्ते डिहरी से बालू लदे ट्रक व कोइलवर से बालू लेकर बक्सर के रास्ते यहां पहुंचने वाले ट्रकों ने पूरा रास्ता जाम कर रखा है। इस मार्ग पर आवागमन कैसे बहाल हो। शायद इसकी चिंता ही यहां का प्रशासन भूल गया है।