बक्सर खबर : जब्त शराब को पुलिस ने नष्ट करने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। मार्च 17 तक बरामद शराब की खेप को समाप्त करने की प्रशासनिक अनुमति मिल गई है। शुक्रवार को डुमरांव एसडीओ प्रमोद कुमार व डीएसपी कमलापति सिंह के नेतृत्व में इस कार्रवाई का श्रीगणेश किया गया। बतौर डीएसपी कोरानसराय में 1626 बोतल, नावानगर में 94 बोतल, बासुदेवा ओपी 7, डुमरांव 324 बोतल नष्ट की गई।
डुमरांव थाना में रोलर चला तथा नवानगर और कोरानसराय में जेसीबी के सहायता से उसे नष्ट किया गया। पुलिस के अनुसार इसकी अनुमति डीएम के स्तर से न्यायालय की सहमति के बाद लिया जाता है। जब्त शराब की खेप को समाप्त करना बड़ी चुनौती बनती जा रही है। सभी थानों के माल गोदाम शराब से भरे हैं। यहां की पुलिस को भी डर सता रहा है। कहीं चूहे शराब न पी जाए।