बक्सर खबरः जेएनयू में भारत बिरोधी नारे और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राष्ट्र बिरोधी ताकतों के समर्थन पर अखिल भारतीय बिद्यार्थीय परिषद् के बक्सर ईकाइ के छात्रों द्वारा एम.भी.कालेज के प्रांगण में पुतला दहन किया गया। यह कार्यक्रम का नेतृत्व बक्सर-भोजपुर जिला के विभाग संयोजक अनुराग श्रीवास्तव ने किया। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि एक तरफ जवान सीमा पर देश की रक्षा करते हुये प्राणों की बाजी लगा रहे है। दुसरी तरफ देश में रह रहे गद्दारों द्वारा भारत माता की टुकड़ों की बात कर रहे है। उनका सर्मथन कुछ राजनेता कर रहे है जो कि काफी नींदनीय है। छात्रों को संबोधित करते हुये विश्वबिद्यालय संयोजक रामजी सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुये कहा कि हमारा बिहार आतंकवादियों के लिये सेफजोन बन गया है। इसका प्रमाण है कि हाल के दिनों में कई आतंकवादी पकड़ाये है और बिहार के मुख्यमंत्री इशरत जहां को बिहार का बेटी कह अपनी राष्ट्र बिरोधी मानसिकता दिखाते है। राष्ट्र बिरोधीयों पर हो रही कार्यवाई को आपातकाल से तुलना करते है। बिद्यार्थी परिषद् राष्ट्र बिरोधी ताकतों के खिलाफ लाड़ाई लड़ती रहेगी।इस कार्यक्रम में विवेक सिंह,त्रिभुवन पाण्डेय,पशुपति नाथ पाठक,संदीप सिंह, विकास जयसवाल,समीर प्रताप सिंह सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे।