बक्सर खबर : राज्य सरकार चाहकर भी पूरे शाहाबाद में एक भी पालटेकनीक कालेज नहीं खोल सकी। शहर के चीनी मिल इलाके में डाक्टर ने मेडीकल कालेज खोल दिया। उनका दावा है कालेज ढ़ाई दशक से चल रहा है। नाम रखा है -कस्तुरबा मेडीकल कालेज, चीनी मिल, बक्सर। फिलहाल इनके यहां दो कोर्स का नामांकन जारी है। शुल्क है 28 हजार रुपये प्रति वर्ष। चार साल के कोर्स में इंटर पास छात्र नामांकन ले सकते हैं। बिहार में चलने वाले इस कालेज का विज्ञापन यूपी के अखबारों में भी छपता है। जिसमें लिखा गया है। यूजीसी से संबंध। कालेज की अपनी वेबसाइट भी है। जिसके अनुसार कालेज के प्रिंसिपल साथ छह लेक्चरार भी यहां बच्चों का भविष्य सवारतें हैं। बक्सर खबर के संवाददाता ने जब प्रिंसिपल से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि उनके यहां डेढ़ सौ सीटें हैं। यहां कौन सी डिग्री दी जाती है। यह पूछने पर वे गोल-गोल घुमाकर जवाब देने लगे। योग कराया जाता है, मेडीकल की डिग्री नहीं मिलती आदि। बात जो भी अभी उनके कालेज का सच पूरी तरह सामने नहीं आया है।
Arrest all such type of basturd…