डीएमयू से बरामद हुई शराब की दस बोतलें

0
1055

बक्सर खबर : डीएमयू सवारी गाड़ी से गुरुवार की सुबह आरपीएफ की टीम ने दस बोतल विदेशी शराब बरामद की। रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बताया कि मुगलसराय से 63264 डाउन बक्सर आ रही थी। सुरक्षा जांच के दौरान सीट के नीचे बैग मिला। जो लावारिस हालत में था। उसे खोलने पर अंदर आइबी की फूल बोतले मिली। इसे बाद में उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया गया। इस बार आरपीएफ ने एक सावधानी बरती। उत्पाद विभाग से पहले मीडिया को इसकी सूचना दी। क्योंकि पिछली बार तीन तीन बैग में शराब बरामद हुई थी। जिसे विभाग ने सिर्फ दो बोतल करार दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here