बक्सर खबरः शुक्रवार को डुमरांव के निजी पैलेस में मुफ्त जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो मरीजों के स्वास्थ की जांच की गई तथा उनमें दवा का वितरण किया गया। भारत सरकार द्वारा संचालित स्पासो के तत्वावधान में आयोजित इस जांच व दवा वितरण शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि सह डुमरांव महाराज के युवराज चंद्रविजय सिंह, बिहार झारखंड प्रभारी प्रभात रंजन, भोजपुर प्रभारी रोहित कुमार सिंह, सासाराम प्रभारी अशोक तिवारी तथा बक्सर प्रभारी अजय कुमार विद्यार्थी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
मौके पर स्पासों के सासाराम प्रभारी अशोक तिवारी ने संस्था के कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा कहा कि देश के 14 राज्यों में इसकी संस्थाएं कार्यरत है। इस मौके पर बताया कि संस्था द्वारा बेकार तथा अनुपयोगी चीजों को रिसाइकल कर उन्हें उपयोगी उत्पादों में बदलने का काम भी किया जाता है। जल्दी ही संस्था द्वारा इस क्षेत्र में भी यह कार्य शुरू किया जाएगा। जिससे लोगों को कूड़ा कचरा फेेकने की झंझट से मुक्ति मिलेगी तथा अनुपयोगी चीजों से फैलने वाले प्रदूषण को कम किया जाएगा। मौके पर रामाकांत तिवारी, दयाशंकर प्रसाद, राजकुमार खरवार, डा बीएल प्रवीण, डा रमेश पांडेय, अख्तर हुसैन, संतोष मिश्र, अरबिंद शर्मा, अमित कुमार, सोनू प्रसाद वर्मा, अजय सिंह, विभा कुमारी आदि थे।