डुमरांव विधायक से रामजी के परिवार को खतरा

0
2175

‌‌‌बक्सर खबर : डुमरांव के सामाजिक कार्यकर्ता रामजी सिंह यादव वहां के जेडीयू विधायक ददन यादव के खिलाफ मुकदमा लड रहे हैं। इसमें अभी तक निर्णय नहीं आया है। वर्ष 2005 में हुआ मुकदमा फिलहाल व्यवहार न्यायालय में चल रहा है। लेकिन, इसकी कहानी काफी दिलचस्प है। अपने अंतिम निर्णय तक नहीं पहुंचे मामले की सुनवायी उच्च न्यायालय और देश के सर्वोच्च न्यायालय में भी हो चुकी है। वहां से घुमकर यह मामला फिर व्यवहार न्यायालय में आ गया है। इसकी सुनवायी यहां प्रारंभ हो गयी है। जिसकी वजह से रामजी यादव की जान को खतरा बढ़ गया है। क्योंकि इस मामले में जदयू विधायक ददन पहलवान और उनके परिवार के कई सदस्य नामजद हैं। इसका जिक्र करते हुए रामजी यादव ने न्यायालय में सनहा दायर किया है। वहीं दूसरी तरफ उनकी पत्नी दमयन्ती देवी पूर्व जिला पार्षद ने आवेदन दे जिला प्रशासन ने सुरक्षा की मांग दुहराई है। हालात की नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल एक अंगरक्षक उपलब्ध कराया गया है। बावजूद इसके इस परिवार का कहना है कि प्रतिद्वंदी परिवार के पास दर्जनों की संख्या में असलहे मौजुद हैं। इससे हमें खतरा है। सरकार इस पर ध्यान दे। दमयन्ती देवी ने आवेदन की प्रति मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति को भी भेजी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here