बक्सर खबर : सांसद अश्विनी चौबे अपने स्वभाव के अनुरुप शनिवार जिला निगरानी समिति के बैठक में खूब गरजे। शहर की हालत नरकीय हो गई है। यहां कहीं पार्किंग नहीं है। अक्सर रामरेखा घाट के पास जाम लगता है। वहां ताड़का नाला पर अतिक्रमण फैलता जा रहा है। उसे खाली कराएं और वहां पार्किंग बनाए। इस जिले में आई टी पार्क बनना है। शहर में इसके लिए अभी तक जमीन उपलब्ध नहीं कराई गई। नगर परिषद यह कार्य जल्द पूरा करे। इसके अलावा शहर में बीस जगह एलइडी लाइट लगनी थी। उसे जल्द लगाया जाए। साथ ही चरित्रवन स्थित त्रिदंणी स्वामी जी के समाधी स्थल के पास भी छोटा हाई मास्ट लाइट लगे। सड़कों की दशा पर भी वे बोले। उनका कहना था 14-15 में ही मैने 55 सड़कों दी थी। उनका उदघाटन कराया जाए। मठीया मोड से सारिमपुर होते अहिरौली तक सड़क का निर्माण क्यूं नहीं हो रहा।
इसके अलावा सांसद ने दलसागर, जासो के जलाशय को अतिक्रमण मुक्त कराने उसे मत्स्य विभाग द्वारा संरक्षित करने, शहर में श्मशान घाट समेत चार जगहों पर शौचालय निर्माण कराने की बात कही। लगे हाथ उन्होंने ब्रह्मपुर के शिक्षकों का मामला भी शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के समक्ष रखा। उनको वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है। जिसके कारण उनके परिवार के सामने विकट स्थिति आ गई है। बैठक में ब्रह्मपुर विधायक शंभु यादव व सदर विधायक संजय उर्फ मुन्ना तिवारी भी मौजूद थे। इन दोनों लोगों ने भी अपने सुझाव दिए। साथ ही जिले में चल रही अन्य योजनाओं की समीक्षा भी हुई। जिलाधिकारी की गैर मौजूदगी में डीडीसी मोबीन अली अंसारी प्रभार में थे। उन्होंने इनके सवालों का जवाब दिया तथा दिए गए प्रस्ताव व सुझाव पर अमल की बात कही।