दंगल में जौनपुर को हरा गाजीपुर बना चैम्पियन

0
446

बक्सर खबर:डुमरी गाॅव में सोमवार को स्व. बोधी कुवॅर स्मृति अन्तराज्यीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बिहार, झारखण्ड़, युपी, सेे 20 टीमों के 35 खिलाड़ियों ने भाग लिया। अलग- अलग राज्यों के टीमों के बीच दस चक्कर बेहद रोमांचक मुकाबले के बाद। फाइनल में यूपी के गाजीपुर और जौनपुर के बीच खेला गया। गाजीपुर (युपी) के बिकास राय और जौनपुर के रविन्द्र पहलवान के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला हुआ काफी देर नुरा-कुश्ति के बाद बिकास राय ने रविन्द्र पहलवान को हरा कर चैथी स्व. बोधी कुवॅर स्मृति अन्तराज्यीय दंगल प्रतियोगिता जीत लिया। आयोजन समिति के द्वारा मुकाबले में बिजयी रहे यु0पी0 के विकास राय को बिजेता ट्राफी के साथ 25,000 का चेक दिया गया वही दुसरे स्थान पर रहे जौनपुर के रविन्द्र पहलवान को उप बिजेता ट्राफी के साथ 15,000 का चेक दिया गया। दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन मंगरू पहलवान और ब्रम्हदेव कुवंर अतिथियों का स्वागत भोजपुरिया ब्यार के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कुवॅर ने किया। उद्घाटन बाद ब्रम्हदेव कुवंर ने कहा कि बोधी कुवॅर एक कुशल और अपने जमाने के चर्चित पहलवानों में से एक थे। उन्होंने कहा कि गांव-गिरान से बिलुप्त हो रही पहलवानी के खेल को स्व0 कुवॅर के पुण्यतिथी पर दंगल प्रतियोगिता से आयोजन के जरिऐ युवाओ में पहलवान और पहलवानी के जागरुता आयेगा। इस अवसर पर बिद्यासागर कुवॅर, राधेश्याम कुवॅर, नान्हमुटी कुवॅर, मनु कुवॅर, मुक्तेश्वर कुवंर मुन्ना कुवंर सहित हजारों कि संख्या में दर्शक उपस्थित थे। मैच में रेफरी कि भुमिका रविन्द्र पहलवान एवं बिमलेश चन्द्र पाठक रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here