ददन की संपति पर बैंक का कब्जा , नीलामी की तैयारी

0
3839

बक्सर खबर : डुमराव विधायक ददन यादव की संपति पर बैंक ने कब्जा जमा लिया है। डुमरांव में स्थित उनकी फैक्ट्री व सगुना मोड की डेढ़ कट्ठा जमीन को बैंक आफ इंडिया ने अपनी संपति घोषित कर दी है। इसका इश्तेहार अखबारों में प्रकाशित कर दिया गया है। बैंक के अनुसार ददन के पुत्र करतार सिंह को सत्यवीर एग्रो के नाम से लोन दिया गया था। जिसकी राशि अब बढ़कर 1 करोड़ 52 लाख 14 हजार पहुंच गयी है। लोन डिफाल्टर के रुप में नोटिस के बाद बैंक ने सत्यवीर एग्रो की लगभग एक बिघे जमीन और फैक्ट्री को अपनी संपति घोषित कर दिया है। ऋण देते समय इसके गारंटर उनके पिता ददन यादव थे। उनके नाम से दानापुर के पास सगुना मोड की डेढ़ कट्ठे जमीन को भी बैंक ने अपने कब्जे में ले लिया है। इस राजनीतिक घराने के कई सदस्यों पर पहले भी विभिन्न बैंक ने मुकदमें किए हैं। जिले की लोक अदालत में ओरियंटल बैंक का मुकदमा चल रहा है। जिसमें पहलवान की पत्नी उषा देवी के खिलाफ होम लोन का मुकदमा चल रहा है। हाल ही में एक फाइनांस कंपनी ने भी दिल्ली और पंजाब की कोर्ट में मुकदमा किया था। जो काफी चर्चा में आया था। इस मामले में भी करतार व उषा देवी नाम सामने आया था। करतार का पक्ष जानने के लिए उनसे फोन पर बात का प्रयास किया गया। काल डाइवर्ट होने के कारण उनसे बात नहीं हो सकी। सूचना के अनुसार बैंक आफ इंडिया की पटना शाखा द्वारा यह पोजेशन सर्टिफिकेट 21 जनवरी को जारी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here