बक्सर खबर(8जून): कोरानसराय थाना के गडही डेरा गांव में डायन का आरोप लगाकर दलित महिला की पिटायी की गई है ।घायल मंंझरियां के बयान पर कुल नौ लोगो के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार उक्त मुहल्ला निवासी राजा पासवान की पत्नीं मंझरियॉ देवी पर डायन का आरोप लगाकर मारपीट शुरु कर दी। साथ में निर्मल पासवान, अशोक पासवान एवं जुगाडी पासवान सहित कुल नौ नामजद लोगों ने पिटायी कर दिया जिससे महिला गंभीर रूप से जख्मीं हो गई । घायल महिला के वयान पर कोरानसराय थाना में कुल नौ नामजद लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गई है । वहीं दूूसरे पक्ष केअशोक पासवान के बयान पर पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट का आरोप लगाते हुए विकास पासवान, पिन्टू पासवान एवं बब्लू पासवान सहित कुल पॉच लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है । उधर कोरानसराय थाना क्षेत्र के ही नावाडीह गांव में पहले से चली आ रही जमीनी विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई जिसमे दोनो ओर तीन-चार लोग घायल हो गये । प्रथम पक्ष के घायल बुधन सिंह के वयान पर सगे भाई विजय नारायण सिंह एवं भतीजा शिवजी सिंह सहित चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। दूसरे पक्ष के घायल विजय नारायण सिंह के वयान पर तीन लोगोंं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गई है । कोरानसराय थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस दोनों गांवों में हुई मारपीट की घटना में कुल चार मामले दर्ज हुए हैं। पुलिस सत्यता की जांच में जुट गयी है।