बक्सर खबर : दानापुर रेल खंड पर पिछले चार घंटे से रेल परिचालन ठप है। रेल अधिकारियों के अनुसार रविवार की शाम आई तेज आंधी में पीपल का पेड़ टूटकर ओवर हेड तार पर गिर गया। जिसके कारण अप और डाउन दोनों तरफ का परिचालन ठप है। संपूर्ण क्रांति से लेकर राजधानी जैसी प्रमुख ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हैं।
रेलवे अधिकारियों ने बताया बिहियां और बनाही के बीच यह दुर्घटना हुई है। शाम साढ़े छह बजे के बाद से दोनों तरफ की दर्जनों प्रमुख ट्रेनें बाधित हैं। सूचना है कि परिचालन बहाल होने में रात के बाहर बज सकते हैं। स्थानीय स्टेशन मास्टर ने पांडेय ने कहा आरा डीवीजन ही बता पाएगा। वास्तविक स्थिति क्या है। चार घंटे से बंद परिचालन का असर यह था कि एक नंबर प्लेटफार्म पर फरक्का खड़ी थी। यात्री गर्मी में जैसे बिलबिला रहे थे। राजधानी समेत कई प्रमुख ट्रेनें पटना से निकल ही नहीं पाई। फिलहाल पूरा महकमा स्थिति का जायजा लेने में जुटा है।