बक्सर खबर: शराब माफिया और रेल पुलिस के बीच तू डाल-डाल तो मैं पात-पात का खेल जारी है। पिछले 15 दिनों में जीआरपी बक्सर ने 200 से अधिक शराब की बोतल ट्रेन में छापामारी कर पकड़ी है। जीआरपी के तीखे तेवर को देखते हुये। शराब माफिया नई तरकीब निकाले रहे है। इसी क्रम में शनिवार सुबह 8: 15 में बक्सर रेलवे स्टेशन पर 13008 तुफान एक्सप्रेस में सर्च अभियाना चलाया गया। जिसमें भूसा के बोरा में रखे 16 बोतल विदेशी शराब के साथ एक नबालिग को पकड़ा गया। जीआरपी थानाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार ने शराब बरामद की पुष्टि की परन्तु किसी की गिरफ्तारी से साफ तौर से इंकार। ऐसी कार्रवाइयों पर सवाल जरूर खड़ा हो रहा है। शराब तो बड़ी असानी से पकड़ा जा रहा है। परन्तु माफिया गोल हो जा रहे है। यह जीआरपी का खेल हैं या हकीकत कहना बड़ा मुश्किल है। जब से शराब पर पाबंदी लगी है। तब से अबैध कमाई का जरिया बन गया है। पकड़े तो अफसर माला- माल नही पकड़ा गया तो तस्कर माला-माल हो रहे है।