बक्सर खबरः त्रस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में जिले के बड़े प्रखंड सिमरी में होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। गुरूवार को सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। मतदान की पूर्व संध्या पर ही सभी बूथों के मजिस्ट्रेट व मतदान कर्मी मतपेटी तथा चुनाव सामग्री के साथ बूथों पर पहुंच गए है। पंचायत चुनाव को संपन्न कराने के लिए प्रखंडों के सभी 20 पंचायतों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। चुनाव संपन्न कराने के लिए 105 भवनों में कुल 302 बूथ बनाए गए है। जिनमें 115 बूथों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। कुल 1,725 प्रत्याशी मैदान में है। प्रत्याशियों के भाग्य पर 1,48,120 मतदाता मोहर लगाएंगे। डीएम एमण कुमार ने कहा कि दियरांचल का चुनाव सबसे अलग होता है इसलिए आप सभी पदाधिकारी एवं मतादन कर्मीयों को सावधान रहना होगा।एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि पुलिस प्रशासन दियरांचल के चुनाव को काफी चुनौती पूर्ण ले रही है। मतदान केन्द्रों पर उपद्रव करने वालों को नही छोउ़ा जायेगा। इस मौके पर डीडीसी मोबिन अंसारी, डुमरांव एसडीओ प्रमोद कुमार, सदर एसडीपीओ शैशव यादव, सदर एसडीओ गौतम कुमार ने मतदान कर्मीयों को दिशा निर्देश जारी किये।