बक्सर खबरः दायित्व निर्वाहन से जिमेदारी मिलती है। एक वार फिर संगठन द्वारा मुझे नयी जिम्मेदारी दी। जिसे मैं पूर्ण रूप से पुरा करने का कोशिश करूगा। यह बातें एबीवीपी के नये जिला संयोजक दीपक यादव बक्सर खबर से कही। उन्होंने कहा कि एबीवीपी दुनिया की सबसे बड़ी छात्र संगठन है। वह किसी एक आदमी से नही चलता एक टीम होती है। मैं उम्मीद करता हूं कि नयी टीम के साथ जिले में संगठन को नयी ऊॅचाई मिलेगी। जात-पात से उपर उठकर सिर्फ एक ही धर्म होगा वह छात्र धर्म। छात्रों का अहित करने वालों को किसी किमत पर नही छोड़ा जायेगा। ज्ञात हो कि 26 दिसम्बर एबीवीपी के इंदौर(म.प्र) में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में दीपक को जिला संयोजक बनाया गया था। दीपक साल 2012 में संगठन से जुडे़ थे। उनके कार्य क्षमता को देखते हुये कालेज अध्यक्ष फिर प्रदेश कार्यकारी समिति सदस्य व प्रदेश कार्यकारी परिषद् सदस्य बने। अब संगठन ने जिला संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी है। दीपक को गुरूवार को डुमरंाव पहुंचने पर छात्र नेताओं ने उनका स्वागत किया। उनको बधाई दी जिसमें नगर मंत्री लक्ष्मण राम, बेद प्रकाश, संटू मित्रा, अभिषेक चैरसिया, बाबू राम, अजित कुमार समेत दर्जनों छात्र नेता शामिल है।