दुर्गा पूजा में होगी चौक-चौबंद व्यवस्था

0
776

बक्सर खबर : दुर्गा पूजा के त्योहार को लेकर प्रशासन पूरी तरह एलर्ट है। बुधवार को डीएम रमण कुमार की अध्यक्षता में तैयारी के लिए वृहद बैठक बुलायी गयी। सभी अधिकारियों को रामलीला मंच पर ही बुला लिया गया था। डीएम ने कहा कि इस बार पूजा के दौरान बारिश होने की संभावना जतायी गयी है। इस लिए जरुरी है कि आप सभी अपनी तैयारी में जुट जाए। खासकर नगर परिषद की जिम्मेवारी है कि शहर में प्रमुख स्थानों पर होने वाले जल-जमाव से निदान की व्यवस्था करे। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि सीवरेज सिस्टम के कारण कुछ परेशानी आ रही है। डीएम ने कहा आप इसके निदान की व्यवस्था करें। किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पूजा से पहले हर काम मुकम्मल हो जाना चाहिए। बैठक में नगर परिषद, पथ निर्माण विभाग सभी बीडीओ, सीओ और वरीय पदाधिकारियों को भी बुलाया गया था। सुबह साढ़े आठ बजे ही सारे पदाधिकारी किला मैदान पहुंच गए थे। समीक्षा के दौरान किला मैदान में होने वाले रावण वध कार्यक्रम पर भी चर्चा हुई। डीएम ने रामलीला समिति को निर्देश दिया कि महिलाओं के निकलने के लिए अलग रास्ते का इंतजाम होना चाहिए। रामलीला मंच के पास पुराना बस स्टैंड के रास्ते बाहर निकलने वाले पथ को इसके लिए उपयुक्त बताया गया। उसमें प्रकाश के बंदोबस्त के लिए समिति को निर्देश दिया गया। मैदान तक आने वाले सभी रास्तों की साफ-सफाई और सुरक्षा घेरा बनाने की बात कही गयी। उस तिथि को प्रशासन भी किला मैदान में अपना कैंप लगाएगा। सभी रास्तों पर पुलिस तैनात रहेगी। मैदान के अंदर एनसीसी कैडेट को जगह-जगह निगरानी के लिए तैनात किया जाएगा। इसकी जानकारी सदर एसडीओ गौतम कुमार ने बक्सर खबर को दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here