बक्सर खबर : जिले के चौसा गांव के रहने वाले विकलांग युवक पप्पू मिश्रा ने तैराकी में जिले का नाम रौशन किया है। हांकी के जादूगर कहे जाने वाले ध्यानचंद की जयंती पर पटना में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगता में सोमवार को उसने एकल तैराकी प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसकी जानकारी देते हुए एप्टेक कम्प्यूटर के निदेशक रमेश राय ने बक्सर खबर को बताया कि यह हमारी संस्था का छात्र है। इस सफलता पर पप्पू को राज्य के कला व संस्कृति मंत्री शिवचन्द्र राम ने सम्मानित किया। राधामोहन मिश्रा को हमने बधाई दी है। इस होनहार छात्र को हमारी संस्था अब नि:शुल्क कम्प्यूटर की शिक्षा देगी। साथ ही अपने पैरों पर खड़े होने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।