बक्सर खबरः टैक्स जमा नहीं करने वालों के खिलाफ नगर परिषद ने कड़ा रूख अख्तियार किया है। बकायेदारों को घेरने के लिए रणनीति बना ली है। जल्दी ही नोटिस थमा उनसे बकाये कर का भुगतान करने को कहा जाएगा। मंगलवार को नप कार्यालय में एक बैठक हुई। बैठक में नगर आवास व विकास विभाग के वरीय परियोजना पदाधिकारी प्रवीण कुमार मौजूद रहे। बिहार नगर पालिका अधिनियम कर सख्ती से पालन करने तथा राजस्व बढ़ोतरी पर गंभीरता से विचार किया गया। परियोजना पदाधिकारी ने कहा कि नप में सभी प्रकार के टैक्स जमा करने के लिए 8, 9 व 10 मार्च को तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि 31 मार्च तक कर का भुगतान नहीं करने वालों के घर बिजली पानी की आपूर्ति बंद कर दी जाएगी।
वही व्यापार शुल्क, दुकानों के लाइसेंस, निजी क्लिनिक व कोचिंग संस्थानों का सर्वेक्षण कर टैक्स निर्धारित किया जाएगा। कुमार ने कहा कि अब सड़क किनारे मीट, मुर्गे व मछली की बिक्री नहीं होगी। ऐसा करने वालों पर कार्रवाई की जाएगाी। उन्होंने आकड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि अबतक सात हजार मकानों में मात्र 250 करदाता ही आनलाइन सुविधा से लैस है। नप कर्मी प्रतिदिन बीस घरों को डोर टू डोर जागरूक करेंगे ताकि करदाता समय पर कर का भुगतान करे। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव, अजय राय, बिहारी यादव, दुर्गेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।