‌‌‌ नगर भाजपा ने मनाई प्रधानमंत्री वाजपेयी व मालवी जयंती

0
71

-डॉक्टर पीके पांडेय ने कहा हमें सीख लेनी चाहिए
बक्सर खबर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती बुधवार को भाजपा नगर इकाई की टीम ने मनाई। शहर के सोहनी पट्टी में स्थित मुंडेश्वरी अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम का संचालन पूर्व नगर महामंत्री बसंत कुमार ने किया। मंच की अध्यक्षता डॉक्टर मेजर पीके पांडेय ने की। उन्होंने कहा अटल बिहारी वाजपेयी की जितनी प्रशंसा हो कम है। वे राजनीति के आदर्श पुरुष थे। जनसंघ के संस्थापक सदस्य, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, देश के प्रधानमंत्री, कवि और सबसे बढ़कर वे पत्रकार भी रहे।

उनकी प्रतिभा अपने आप में अद्वितीय थी। उसी तरह महामना पंडित मदन मोहन मालवीय का जीवन भी है। इन लोगों से हमें सीख लेनी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान श्रीमन उपाध्याय, बैकुंठ शर्मा, शिव जी खेमका, राणा सिंह, संजय चौबे, संतोष कुमार चौबे, नगर पूर्व मंत्री रामजी गुप्ता, लक्ष्मण शर्मा, अरुण गुप्ता, ओबीसी नगर अध्यक्ष रूपेश कुमार चौरसिया, नगर अध्यक्ष पूर्वी ज्वाला सैनी, अंजू रावत, इंद्रजीत चौबे, दीपक दुबे, पूर्व नगर उपाध्यक्ष राम नारायण गोंड, अक्षय ओझा, डॉक्टर गुरूलाल, हिमांशु चतुर्वेदी, चंदन कुमार, डब्लू चौबे सहित अनेक कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए। धन्यवाद ज्ञापन पूर्व नगर उपाध्यक्ष गणेश शर्मा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here