नप उपाध्यक्ष के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव

0
745

बक्सर खबर : नगर परिषद के उपाध्यक्ष इफ्तखार अहमद उर्फ डुडू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। गुरुवार को उन्नीस वार्ड सदस्यों ने कार्यपालक पदाधिकारी को हस्ताक्षर युक्त आवेदन सौंपा। जिसमें कई गंभीर आरोप लगे हैं। मुख्य पार्षद की अनुपस्थिति में स्वयं बैठक बुला योजनाओं का चयन, मुख्य पार्षद को अंधेरे में रखकर संविदा कर्मियों को हटाने, अपने लाभ के लिए गैर वाजिब योजनाओं का चयन, अपने वार्ड में एक ही संवेदक से बार-बार काम कराने। इन मुद्दों का हवाला दे सदस्यों ने उनके विरुद्ध विशेष बैठक बुलाकर अविश्वास लाने की बात की है। सदस्यों के इस निर्णय से नगर परिषद ने जिला प्रशासन और नगर विकास विभाग को अवगत करा दिया है। नगर में पार्षदों की कुल संख्या 34 है। इनमें से 19 ने उनके विरुद्ध शिकायत की है। इस स्थिति में प्रशासनिक अनुमति मिलने के बाद ही यह तय होगा कि उपाध्यक्ष के विरुद्ध किस तिथि को मत विभाजन होगा। जिन सदस्यों ने इस पर हस्तारक्षर किए हैं। उनमें उर्मिला, रामएकबाल, बसमतिया देवी, लक्ष्मण, राजु, श्रीराम यादव, रमण गुप्ता आदि शामिल हैं। मजे की बात यह है कि एक तरफ अविश्वास सौंपा गया। वहीं दूसरी तरफ नप बोर्ड द्वारा गुरुवार को स्थाई समिति की बैठक हुई। समाहरणालय रोड में लाइन लगाने का प्रस्ताव पास हुआ। इसके अलावा कुछ योजनाओं को मंजुरी दी गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here