बक्सर खबर : जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक सह जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आइसीडीएस) सत्येन्द्र नारायण सिंह को निगरानी की टीम ने बुधवार की शाम दबोच लिया। वे आगनबाड़ी सेविका के पति से रुपये ले रहे थे। इसी बीच डीपीओ कार्यालय में निगरानी की टीम ने उन्हें रंगे हाथ दबोच लिया। यह वाकया समाहरणालय के समक्ष चलने वाले डीपीओ कार्यालय में हुआ। सूत्रों ने बताया कि लगभग आठ दिन पहले वे केन्द्र का निरीक्षण करने गए थे। जांच में अनियमितता पायी गयी। जिसके बाद से लेनदेन का सिलसिला चल रहा था। इस क्षेत्र की संबंधित सीडीपीओ को भी इसकी जानकारी थी। सभी लोगों ने मिलकर योजना बनायी। सत्येन्द्र नारायण सिंह रुपये लेते पकड़ लिए गए। ध्यान देने योग्य बात यह है कि बुधवार को भी डीपीओ चौसा प्रखंड के चुन्नी पंचायत में आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करने गए थे। वहां से लौटने के बाद ही उनको निगरानी ने दबोच लिया। फिलहाल वे जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के प्रभार में भी थे।